यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के काफिले की गाड़ी ट्रैक्टर से टकराई, ड्राइवर और 3 सुरक्षाकर्मी घायल

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के काफिले की गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गए। संत कबीरनगर की कांटी चौकी के पास मंत्री की सुरक्षा में चल रही बोलेरो गाड़ी ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में सीआरपीएफ के तीन जवान और ड्राइवर घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। यह हादसा उस समय हुआ जब मंत्री शनिवार को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 35वें स्थापना दिवस समारोह से लौट रहे थे। काफिले में अनियंत्रित ट्रैक्टर घुसा तो मंत्री नंदी जिस फॉर्च्यूनर में सवार थे, वह मात्र कुछ सेकंड के अंतर से आगे निकल गई और ठीक पीछे चल रही बोलेरो गाड़ी चपेट में आ गई। गनीमत रही कि मंत्री की गाड़ी ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच गई। वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार, मंत्री सुरक्षित हैं। वह हादसा में बाल-बाल बच गए।

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा पूर्वांचल के संत कबीर नगर कांति चौराहे के पास हुआ है. लोगों का आरोप है कि, ट्रैक्टर चालक की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है, जिसमें सीआरपीएफ के तीन जवान और बोलेरो ड्राइवर घायल हुआ है. मंत्री नंदी ने सीआरपीएफ के घायल जवानों को बस्ती जिले के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, प्राथमिक इलाज के बाद सभी को अपने साथ है लखनऊ के मेदांता अस्पताल लेकर गए. सीआरपीएफ के दो जवानों के सिर और एक के हाथ में चोंट आई है. घटना की जानकारी मिलने पर बस्ती जिले के एडिशनल एसपी और सीओ सिटी भी अस्पताल पहुंचे थे. इस हादसे के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ गोरखपुर औद्यौगिक विकास प्राधिकरण के 35 वें स्थापना दिवस समारोह से लौट रहे थे, तभी संत कबीर नगर कांति चौराहे के पास उनके काफिले में शामिल कार ट्रैक्टर से टकरा गई. घटना के बावत संत कबीर पुलिस ने एक्स पर जानकारी साझा की है. पुलिस ने बताया कि, 30 नवंबर को थाना कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत नेशनल हाईवे 27 पर भुजैनी के पास मंत्री यूपी सरकार की स्थायी स्कोर्ट गाड़ी अचानक एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई, जिसमें घायल जवानों को बस्ती जिला अस्पताल बस्ती पहुंचाया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *