पंजाब के लुधियाना जिले की अदालत ने चार साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या मामले में बड़ा फैसला सुनाया. कोर्ट ने यूपी निवासी आरोपी सोनू को फांसी की सजा सुनाई. लुधियाना पॉक्सो कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक अमरजीत सिंह ने ये फैसला सुनाया. कोर्ट ने सबूतों के अभाव में फतेहपुर जिले के निवासी सोनू को दुष्कर्म मामले में दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई. पोस्टमार्टम से पता चला कि सोनू ने बच्ची की गला घोंटकर हत्या की थी. उसके निजी अंगों से खून भी बह रहा था. बच्ची का शव एक बेड बॉक्स में मिला था.
लुधियाना जिला अदालत ने 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के दोषी को फांसी की सजा सुनाई है। न्यायाधीश अमरजीत सिंह की अदालत ने दोषी पर साढ़े पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। अदालत ने अपने आदेश में कहा है कि अगर जुर्माना वसूल होता है तो पीड़ित परिवार को दिया जाए। अदालत की ओर से फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद दोषी उत्तरप्रदेश के जिला फतेहपुर के गांव तसाही बुजुर्ग का रहने वाला सोनू सिंह जिंदगी की भीख मांगने लगा। वह अदालत के सामने गिड़गिड़ाने लगा। हालांकि, पुलिस उसे कस्टडी में लेकर रवाना हो गई।पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक 28 दिसंबर 2023 को डाबा के न्यू राम नगर इलाके की पांच साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान सोनू सिंह उसे अपने साथ अपने चचेरे भाई अशोक कुमार के घर ले गया। सोनू ने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद गला दबाकर हत्या कर शव बेड में छिपाकर भाग निकला। जब बच्ची काफी देर बाद भी घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने तलाश शुरू की। इस संबंध में वकील राजेश मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला 2023 का है. सोनू नाम के आरोपी ने बच्ची के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी थी. उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी को फांसी की सजा सुनाई गई है.
अपने भाई के पास रहता था आरोपी
दिसंबर 2023 में सोनू अपने भाई अशोक के पास रहने आया था. सोनू का भाई इलाके में ही अवैध रूप से गैस सिलेंडर भरने का काम करता था. सोनू बच्ची को उसकी दादी की चाय की दुकान से कुछ खरीदने के बहाने ले गया था. इसके बाद बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला.
CCTV कैमरे से खुली पोल
दोपहर तक जब लड़की घर नहीं लौटी तो परिवार के सदस्यों ने आसपास के इलाकों में उसकी तलाश शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने जब इलाके में लगे CCTV कैमरे चेक किए तो वहां रहने वाला सोनू बच्ची का हाथ पकड़कर कमरे में ले जाता हुआ दिखाई दिया. पुलिस और परिजन जब सोनू के कमरे में पहुंचे तो बच्ची का शव बेड बॉक्स में पड़ा मिला.