मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी) से मडगांव के लिए चली देश की आधुनिक ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रास्ता भटक गई. दिवा स्टेशन से यह ट्रेन पनवेल की ओर जाने के बजाय कल्याण की ओर मुड़ गई. इस खबर से रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन फानन में इस ट्रेन को कल्याण स्टेशन ले जाया गया. जहां से थोड़ी देर बाद यह ट्रेन वापस दिवा स्टेशन लौटी और फिर आगे का सफर तय किया. इस गड़बड़ी की वजह से यह ट्रेन 90 मिनट की देरी से गंतव्य पर पहुंची.
दूसरे रास्ते पर निकल गई वंदे भारत ट्रेन
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया कि यह घटना दिवा जंक्शन पर डाउन फास्ट लाइन और पांचवीं लाइन के बीच बिंदु संख्या 103 पर सिग्नलिंग और दूरसंचार प्रणाली में गड़बड़ी के कारण हुई। दिवा जंक्शन से कोंकण की ओर जाने वाली ट्रेनें नियमित मार्ग पर पनवेल स्टेशन जाती हैं। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग से भटक गई, जिसके बाद वह कल्याण स्टेशन पहुंच गई। इसके बाद वह दिवा जंक्शन पर वापस लौटी और फिर ट्रेन ने दिवा-पनवेल मार्ग पर मडगांव के लिए अपनी आगे की यात्रा फिर से शुरू की। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला के मुताबिक यह गड़बड़ी सिग्नल की खामी की वजह से सामने आई है. दरअसल दिवा जंक्शन पर डाउन फास्ट लाइन और पांचवीं लाइन के बीच बिंदु संख्या 103 पर सिग्नलिंग और दूरसंचार प्रणाली में कोई तकनीकी गड़बड़ी हुई थी.
दिवा स्टेशन पर 35 मिनट रूकी रही ट्रेन
इसकी वजह से मध्य रेलवे के मुंबई की लोकल ट्रेन की सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक गड़बड़ी सामने आने के बाद इस ट्रेन को कल्याण स्टेशन ले जाया गया और वहां से थोड़ी देर बाद ट्रेन को वापस दिवा के लिए रवाना किया गया. दिवा पहुंचने के बाद यह ट्रेन निर्धारित रूट दिवा-पनवेल मार्ग पर मडगांव के लिए रवाना हुई. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक ट्रेन को सुबह छह बजकर 10 मिनट से पौने सात बजे तक लगभग 35 मिनट के लिए दिवा जंक्शन पर रोका गया था.