छात्राओं को दी गई विभिन्न योजनाओं,हेल्पलाइन्स तथा आत्मरक्षार्थ महत्वपूर्ण जानकारियां

अयोध्या/सुल्तानपुर। मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना हलियापुर पुलिस द्वारा मिशन शक्ति फेज 5 के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को सरकारी योजनाओं और मिशन शक्ति अभियान के बारे में जागरूक किया गया।इस दौरान उन्होंने विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी,जिनमें महिला शक्ति लाइन (1090),पुलिस आपातकालीन सेवा (112), एम्बुलेंस सेवा (108),स्वास्थ्य हेल्पलाइन (102),मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (1076),वन स्टॉप सेंटर (181),साइबर अपराध हेल्पलाइन (1930),नेशनल वुमेन हेल्पलाइन (181/ 7827170170),चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) आदि। इसके अलावा छात्राओं को सरकारी योजनाओं जैसे पोषण स्मार्ट गांव,भारत में गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम,अन्नपूर्णा योजना,प्रधानमंत्री जन धन योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और आत्मनिर्भर भारत अभियान के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।इसी क्रम में आत्मरक्षा हेतु महत्वपूर्ण बातें बताई गई।बताया गया कि आत्मरक्षा में आत्मविश्वास बहुत महत्वपूर्ण है।हमलावर के हमले से पहले सावधान रहना।खतरे की पहचान करने के तरीके, अनजान लोगों की गतिविधियों पर ध्यान देना है।हमलावर के हमले का जवाब देने में तेजी महत्वपूर्ण है।हमलावर को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न तकनीकों का उपयोग करना जरूरी है जिससे आपको आगे की कार्यवाही का समय मिल जाये और आप किसी अपने परिचित से या पुलिस से सम्पर्क कर सकें इत्यादि बातें बतायी गयी।कार्यक्रम में संस्था के प्रधानाचार्य समाजसेवी सिद्धार्थ श्रीवास्तव,दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल के निखिल सिंह,सीमा तिवारी,सोनिका,शालिनी सहित अन्य सभी अध्यापको का सहयोग प्राप्त हुआ।यह कार्यक्रम छात्राओं/महिलाओ को सशक्त और जागरूक बनाने के लिए आयोजित किया था जिससे वे अपने अधिकारों के बारे में जानते हुए समाज में सक्रिय भूमिका निभा सकें।अंत मे सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने मिशन शक्ति पुलिस टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल सोशल विंग के द्वारा आस पास जागरूकता बढ़ाने की बात की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *