सीएनआई सिटी चर्च में वीबीएस स्कूल का हुआ आयोजन

बच्चों को अनेक गतिविधियों की रोशिना व रिन्वी नोयल ने दी शिक्षा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सीएनआई सिटी चर्च में डायसिस ऑफ आगरा की तरफ से वीबीएस वेकेशन बाइवल स्कूल का आयोजन किया गया। 28 मई से 30 मई तक चलने वाले समर वेकेशन में सीएनआई बढ़पुर चर्च, ऑल सोल्स चर्च, रखा चर्च एवं सिटी चर्च के सभी सण्डे स्कूल के बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। मुख्य रुप से मुम्बई से आये रिर्सोस पर्सन रोशिना एवं नैना तथा मेरठ से आई पादरी रिन्वी नोयल ने बच्चों को अनेक गतिविधियों द्वारा भविष्य की योजनाओं को लेकर शिक्षा दी तथा बच्चों के अंदर चर्च, समाज व देश सेवा की भावना को जागृत करके एवं अच्छा नागरिक बनने का मार्ग प्रसस्त किया तथा आपस में प्रेम से रहने की भावना को जागृत किया। प्रतिकूल परिस्थितियों में भी स्थिर रहकर प्रेम तथा सद्भाव बनाये रखने की उत्तम शिक्षा दी। साथ ही बच्चों को गेम्स खिलाये गये। पादरी स्टीफन मसीह ने दुआ के साथ कार्यक्रम का समापन किया। पादरी जयपाल मैसी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर रंजीत मैसी, शिवानी प्लूमर, एकता मसीह, अंकिता मसीह, सविता आइजैक, शुषमा लाल, अमित राज, अनगील मसीह, राजेश मसीह, मुकेश डेविड, वंदना, रजत सहाय आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *