Headlines

व्यापार मण्डल के जिला कोषाध्यक्ष बने विक्की अग्रवाल

बैठक के दौरान व्यापारियों ने एक दूसरे पर की टीका टिप्पणी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सदानंद शुक्ला की अध्यक्षता में सिकत्तरबाग स्थित विक्की अग्रवाल के निवास पर बैठक का आयोजन हुआ। जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला ने विक्की अग्रवाल को जिला कोषाध्यक्ष व अमित उर्फ राम मिश्रा को जिला प्रचार मंत्री घोषित किया। नवनियुक्त पदाधिकारी विक्की अग्रवाल का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। विक्की अग्रवाल ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया। जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला ने कहा कि कोई भी दुकानदार अगर अपनी दुकान के बाहर ढाई फुट टीन डाले है तो जायज है, इसके अलावा ४ या ५ फुट टीन आगे तक डाले है तो वह गलत है। वह स्वयं टीनशेड उतार ले, नहीं तो नगर पालिका के कर्मचारी उतार ले जायेगें। साथ ही नगर पालिका के कर्मचारी किसी भी ठिलिया वाले को परेशान करें , क्योंकि वह चलता-फिरता अपना व्यापार करता है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष लालू कनौजिया ने कहा कि अभी तक पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा के द्वारा रजिस्टर उपलब्ध नहीं कराया गया है। रजिस्टर उपलब्ध कराये, जिससे कि आगे की कार्यवाही बढ़ सकें। संजीव मिश्रा बॉबी ने सफाई देते हुए कहा कि पूर्व जिला संगठन महामंत्री के पास सभी रजिस्टर कागज है, उन्होंने कोई भी प्रपत्र उपलब्ध नहीं कराये है। इसी दौरान व्यापारी नेता अपनी बात कहने को लेकर एक दूसरे पर टीका टिप्पणी करने लगे, तभी सभासद आलोक मिश्रा ने कहा कि कोई भी व्यापारी पुलिस वालों को सम्मानित न करें, उन्हें अपना काम करने दें। अनुपम रस्तोगी ने कहा कि पुलिस वाले अच्छा काम करेगें तो सम्मानित किया जायेगा, गलत करेगें तो विरोध किया जायेगा। पूर्व बैठक में जिला प्रचार मंत्री सचिन गुप्ता को घोषित किया गया था। उनकी निष्क्रियता को देखते हुए उनके स्थान पर अमित उर्फ राम मिश्रा को जिला प्रचार मंत्री बनाना पड़ा। इस मौके पर अनिल उर्फ लालू कनौजिया, राजकुमार उर्फ राजू गौैतम, अनुपम रस्तोगी, सौरव शुक्ला, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सोनी शुक्ला व हेमलता मिश्रा, आशू मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *