फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्वतंत्र इंडियन लेबर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रांत सिंह राना सरकार ने नामांकन पत्र खरीदने के बाद एलान किया है कि वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। सांसद मुकेश राजपूत के खिलाफ लोधी लोध महासभा के जिला उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह राना चुनाव लड़ेंगे तो ऐसे में लोधी लोध महासभा किसको लड़ायेगी। यह असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अगर लोधी समाज ने विक्रांत सिंह राना को समर्थन दिया तो मुकेश राजपूत के लिए नुकसान होना लाजमी है। अभी तक लोधी समाज के जिलाध्यक्ष द्वारा कोई घोषणा नहीं की गई है। जबकि प्रदेश महामंत्री परशुराम वर्मा राना सरकार के साथ कई कार्यक्रमों में दिखायी पड़े है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि समाज का उन्हें समर्थन मिल रहा है। राना सरकार ने बताया कि मेरा चुनाव लडऩे का मुख्य मुद्दा शराब बंद कराना, जमीनी विवाद खत्म कराना, मेड़ समस्या को खत्म कराना और गांव-गांव प्राइमरी अस्पताल खुलवाने व जनता की समस्याओं को निराकरण कराने को लेकर उनके बीच जायेगे। ऐसे में विक्रांत सिंह राना चुनाव लडक़र भाजपा प्रत्याशी की मुसीबते बढ़ा सकते है।