*बीडीओ ने जन चौपाल बीच में ही की निरस्त
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। जन चौपाल के दौरान मृत्यु प्रमाण के नाम पर रुपये लेने का आरोप ग्रामीणों ने प्रधान पर लगाया। इस दौरान विवाद होने लगा। इस दौरान मारपीट होने लगी। बीडीओ गगनदीप ने चौपाल का कार्यक्रम बीच में ही निरस्त कर दिया।
हर शुक्रवार को 2 ग्राम पंचायतों में विकास खंड के द्वारा जन चौपाल का आयोजन किया जाता है। जिसमें ग्राम पंचायत ज्योना तथा ग्राम पंचायत ज्योनी में ग्राम चौपाल का आयोजन होना था। विकास खंड अधिकारी गगनदीप सिंह ग्राम पंचायत ज्योना में जनता की समस्याएं सुन रहे थे, तभी ग्राम पंचायत ज्योनी के ग्रामीणों को सूचना मिली कि जन चौपाल का आयोजन होने जा रहा है। जिस पर ग्रामीण एकत्र हो गए और ग्राम प्रधान पर मृत्यु प्रमाण पत्र के नाम पर 6 हजार रुपये वसूली का आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधान बबलू सिंह के साथ गाली-गलौज कर दिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। सूचना मिलने बीडीओ गगनदीप सिंह ने चौपाल कार्यक्रम निरस्त कर दिया। इस मौके पर एडीओ आईएसबी प्रवेश राजपूत, नियोजन विभाग से इंदल सिंह, बीएमएम ममता पाल, ग्राम सचिव अरविंद कुमार सहित कई कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।