नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान दर्जनों लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शासनादेश के अनुसार हर चौथे शनिवार को जन आरोग्य मेला लगाया गया। इस दौरान एंटी रैबीज दिवस भी मनाया गया। जिसमें सैकड़ों लाभार्थियों ने अपने चेकअप कराए। स्वास्थ्य चेकअप के बाद लोगों ने दवाइयां लीं। इस मौके पर डॉक्टर वशिष्ठ कटियार, फार्मासिस्ट सर्वेश श्रीवास्तव, अजय कुमार, राजीव कुमार, अजीत कुमार, मिथिला देवी, अखिलेश पांडे, सुनील शुक्ला, दिलीप सिंह, अंगूरी देवी, हरनाम सिंह यादव आदि समस्त स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा रैबीज-डे पर लोगों को जागरुक किया।