नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। लूट के उद्देश्य से युवक की बाइक पर बैठे तमंचाधारी युवक को खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने पकडक़र पुलिस को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के बबना रोड से बराकेशव जाने वाले मार्ग पर बीते दिन जनपद एटा के थाना नयागांव के नगरिया गांव निवासी युवक अपने घर से चलकर नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव नगला हीरा सिंह आ रहा था, तभी नगला हीरा सिंह बराकेशव रोड पर खड़े एक युवक ने उससे लिफ्ट मांगी और युवक की बाइक पर बैठकर चल दिया, तभी गांव नया नगला के पास जाकर युवक उतरा और पीडि़त के बताए अनुसार उसने कनपटी पर तमंचा लगा दिया तथा मोबाइल लेकर तोड़ डाला। जब पीडि़त चिल्लाया तो खेतों पर काम कर रहे लोगों ने दौडक़र आरोपी को तमंचा सहित पकड़ लिया और थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे नवाबगंज थाने के बबना चौकी इंचार्ज को आरोपी को सौंप दिया। बुधवार को थाना पुलिस ने आरोपी युवक अंकित पुत्र धीरेंद्र सिंह निवासी गांव मिर्जापुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज को एक तमंचा व कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
तमंचाधारी युवक को ग्रामीणों ने पकडक़र पुलिस को सौंपा
