Headlines

तालाब में फिर दिखा मगरमच्छ, दहशत के साये में जी रहे ग्रामीण

राजेपुर, समृद्धि न्यूज। राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोंटिया में पहली बार 25 दिसम्बर को तालाब में मगरमच्छ देखा गया था। वन विभाग की टीम पहुंचने पर मगरमच्छ तालाब में घुस गया था। तालाब में घनी जलकुंभी होने पर वन विभाग ने रेस्क्यू ऑपरेशन करने से हाथ खड़े कर दिए। ग्रामीण तब से मगरमच्छ के खौफ के बीच जीने को मजबूर है। खंड विकास अधिकारी राजेपुर सुनील कुमार जायसवाल के निर्देश के बाद ग्राम सचिव राजीव सुमन ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जलकुंभी हटवाने का अभियान चलाया। पिछले एक सप्ताह से कई पंप सेट लगाकर तालाब का पानी कम कराया गया। एक दर्जन मजदूर लगवाकर और जेसीबी से तालाब की जलकुंभी को हटा दिया गया। अब तालाब में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने लायक हालत बन गए हैं। जानकारी के अनुसार गांव वालों ने कई बार वन विभाग की टीम से संपर्क किया, लेकिन वन दरोगा ने फोन नहीं उठाया। अब पुन: ग्राम सचिव ने ग्रामीणों की मदद से तालाब की जलकुंभी को साफ कर दिया है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए वन विभाग की टीम का इंतजार है। अगर वन विभाग की टीम बिना लापरवाही समय पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करती है। तो कुछ ही दिनों में मगरमच्छ के खतरे से ग्रामीणों को निजात मिल जाएगी। हालांकि जिला वन अधिकारी प्रत्यूष कटियार ने बताया था कि कि जल्द ही वन विभाग की टीम मौके पर जायेगी। मगरमच्छ को रेस्क्यू करने का काम भी शुरू किया जाएगा, लेकिन उसके वावजूद भी वन विभाग टीम रेस्क्यू करने नहीं पहुंची। खतरनाक जीव मगरमच्छ के खतरे को देखते हुए गांव के ग्रामीण अब उस तालाब के आसपास तक जाना मुनासिब नहीं समझते है। खेतों में काम करने वाले किसान भी अनजाने भय से लगातार सहमें रहते हैं। इस स्थिति को देखते हुए वन विभाग को चाहिए कि वह मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर जल्द से जल्द मगरमच्छ को वहां से हटाने का काम करें। जिससे खेतों में काम करने वाले किसान भय मुक्त होकर अपनी फसलों की देखभाल कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *