सर्व स्वच्छता अभियान के तहत कराये जाने कार्य को रुकवाने पर उग्र हुए ग्रामीण
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लेखपाल द्वारा निर्माण कार्य को रुकवा देने पर ब्लाक शमशाबाद के ग्राम सभा कुआं खेड़ा वजीर आलम खां के ग्रामीणों ने मुख्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी से लिखित शिकायत कर लेखपाल द्वारा गलत तरीके से ग्रामीणों को परेशान व उनका शोषण किए जाने के संदर्भ में जांच कराकर कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि 1996 में गंगा नदी में गांव कट गया था। वर्तमान जिलाधिकारी व उसी समय सांसद सच्चिदानंद साक्षी द्वारा ग्राम सभा में स्थाई रूप से रहने के लिए जगह हम लोगों को दी गई थी। तब से निवास कर रहे हैं। हम सभी के राशन कार्ड आदि है। ग्राम सभा में सर्व स्वच्छता अभियान के तहत कचरा पात्र, संस्थागत नाडेप, संस्थागत सोकपिट निर्माण आदि कार्य कराया जा रहा था। जिसे लेखपाल आदर्श कुमार ने पुलिस बुलाकर रुकवा दिया, यदि अपना कोई निजी मकान भी बनाए तो लेखपाल उसे नोटिस देकर रोक देता है। जो कोई रुपए देता है उसे ही काम करने दिया जाता है। लेखपाल गलत तरीके से धनउगाई करने को उद्देश्य से ग्रामीणों का उत्पीडऩ व परेशान कर रहा है। ग्रामीणों ने लेखपाल की जांच कराकर न्याय दिलाये जाने की मांग की। इस दौरान शिकायत करने वालों में अहिवरन सिंह विवेक कुमार, नीरज कुमार, राम शंकर, सरविन्द्र, सियाराम, राधेश्याम, धर्मवीर, कश्मीर, रामनरेश, शिवराम श्याम सिंह, भगवान दास, अर्जुन, दामोदर आदि ग्रामीण मौजूद थे।