आक्रोशित ग्रामीण बोले राशन कार्ड नहीं तो वोट नहीं
कोटेदार ने लेखपाल से मिलकर कटवाये ६७ राशन कार्ड
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। विकास खंड शमशाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत शरीफपुर छिछनी के ग्रामीणों द्वारा राशन की घटतौली करने वाले कोटेदार रामजीत यादव के खिलाफ प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की थी। बताते हैं अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जांच कर कार्यवाही करने के आदेश दिए थे। जांच के दौरान घटतौली का मामला सही पाए जाने पर कोटेदार के खिलाफ कोटा निलंबन की कार्रवाई की गई थी। आरोप है कोटा निलंबन के बाद कोटेदार शिकायतकर्ताओं से रंजिश मानने लगा था। ग्रामीणों का आरोप है जांच पड़ताल में कोटेदार ने क्षेत्रीय लेखपाल से सांठगांठ कर आधा सैकड़ा से अधिक पात्र राशन कार्डधारकों को अपात्र घोषित कर दिया। लेखपाल द्वारा लगभग 67 ग्रामीण राशन कार्डधारकों को अपात्र घोषित किया गया है। लेखपाल द्वारा जांच पड़ताल में किसी के पास कार, तो किसी के पास डबल राशन कार्ड, कोई बाहरी, तो अधिकांश लोगों के पास ट्रैक्टर होना दर्शाया गया है। कोटेदार तथा लेखपाल की हरकत को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर जांच कर दोषी कोटेदार तथा क्षेत्रीय लेखपाल विमल कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। ग्रामीणों का आरोप है शिकायतें के बाबजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। मायूस ग्रामीणों ने लोक सभा के चुनाव में मतदान के बहिष्कार का निर्णय लिया है। बहिष्कार के जगह-जगह पोस्टर चस्पा कर दिए गए। मंगलवार को ग्रामीणों ने का कहना था राशन कार्ड नहीं तो वोट नहीं। इस संबंध में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार संबंधी शिकायत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी शिकायत पत्र के माध्यम से क है।