Headlines

CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी, वीडियो व्हाट्सएप पर वायरल

एक वाट्सएप ग्रुप पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित करते हुए उन्हें बम से उड़ने के धमकी दी गई है। इसका वीडियो प्रसारित होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

सीएम योगी को अपराधियों ने बम से उड़ा देने की धमकी दी है। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना के बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। जानकारी अनुसार इस मामले में गोरखपुर से सटे बस्ती जिले के गौर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। यह धमकी एक व्हाट्सएप ग्रुप में वीडियो पोस्ट के जरिए दी गई, जिसके बाद ग्रुप एडमिन ने ‘एक्स’ पर वीडियो साझा कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की।

सीएम को बम से उड़ाने की धमकी 

गौर थाना क्षेत्र के जोगिया गांव निवासी अभिषेक कुमार दूबे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह ‘सनातन धर्म सर्वोपरि’ नामक व्हाट्सएप ग्रुप चलाते हैं, जिसमें एक अज्ञात नंबर ओपन लिंक के जरिए जुड़ गया था। इसी नंबर से ग्रुप में एक वीडियो भेजा गया, जिसमें करीब 11 सेकंड की रिकॉर्डिंग में दो लोगों की बातचीत सुनाई दे रही है। इस वीडियो में एक व्यक्ति मुख्यमंत्री योगी को बम से उड़ाने की बात कहता है, जबकि दूसरा व्यक्ति सहमति जताता है। वीडियो में एक व्यक्ति का चेहरा भी स्पष्ट रूप से दिख रहा है।

व्हाट्सएप पर वीडियो पोस्ट कर दी धमकी 

अभिषेक ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने वीडियो भेजने वाले नंबर पर कॉल कर जानकारी ली, तो उसने स्वीकार किया कि वीडियो उसी ने बनाया है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि संबंधित मोबाइल नंबर कासगंज जिले के किसी व्यक्ति का है। गौर थाना प्रभारी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सीओ हर्रैया कार्यालय में तैनात निरीक्षक संजय सिंह को सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *