फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लक्ष्मी यदुनंदन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के छठवें दिन स्वयंसेवकों ने समाज को नशा मुक्ति का संदेश देने के लिए नशामुक्त भारत अभियान पर रैली निकली। रैली में स्वयंसेवकों ने कसम यह खाएंगे नशे को दूर भगाएंगे, छोड़ोंगे नहीं अगर नशा बुरी हो जाएगी तुम्हारी दशा, नशे को दूर भगाओ अपने परिवार की इज्जत बचाओ और नशे का मत करो भोग इससे होंगे अनेक रोग,जैसे नारा लगाकर समाज को नशा मुक्ति का संदेश देते जागरुक किया। स्वयंसेवकों ने बाजार के मध्य में नशा मुक्त भारत विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर नशा मुक्ति का संदेश दिया। नाटक के माध्यम से संदेश दिया गया कि नशीले पदार्थों का सेवन व्यक्ति की कार्य क्षमता को क्षीण कर देता है। उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थ कर देता है। जिसका खामियाजा उनके परिवार ओर समाज को भोगना पड़ता है। यदि समाज नशा मुक्त हो जाता है तो और अधिक खुशहाल और स्वस्थ होगा। महाविद्यालय के प्राध्यापक अभिषेक कुमार सिंह ने स्वयंसेवक-स्वयंसेविकाओं को योग एवं प्राणायाम के दार्शनिक एवं क्रियात्मक पक्ष के बारे में बताया। उन्होंने तनाव दूर करने तथा मानसिक एकाग्रता बढ़ाने हेतु प्राणायाम एवं ध्यान प्रयोग करवाए। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर भी दिया।