स्वयंसेवकों ने प्रभात फेरी निकालकर लोगों को मतदान करने के लिए किया जागरुक

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ0 शालिनी के संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा0 सुंदर लाल के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन का शुभारंभ प्राचार्या डॉ0 शालिनी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में लीडर द्वारा दीप प्रज्वलित कराया गया। स्वयंसेवकों ने एनण्एसण्एस लक्ष्य गीत से अभिप्रेरित होते हुए प्रभात फेरी निकाली तथा मतदान जागरूकता अभियान चलाया। गांव निनौआ में घर-घर जाकर सभी ग्राम वासियों को मतदान का महत्व एवं ग्रामवासियों की जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा एवं समाज व राष्ट्रहित में उनकी भूमिका के विषय में विचार विमर्श भी किए। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि मतदान धर्म, जाति, धन, वर्ग एवं किसी भी प्रकार के लालच से ऊपर उठकर किया जाना चाहिए। स्वयंसेवकों ने ग्राम प्रधान विनय कटियार की मदद से घर-घर जाकर मतदान का महत्व बताया। उन्होंने गांव की महिलाओं से रूढिय़ों और संकोच को छोडक़र राजनीति में सहभागिता एवं प्रतिनिधित्व करने का आग्रह भी किया। शिविर प्राचार्य डॉ0 शालिनी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उन्होंने स्वयंसेवकों एवं ग्रामवासियों को वोट का महत्व समझाया। सुन्दरलाल ने कहा कि मतदान को महोत्सव के रूप में मनाया जाना चाहिए। जिस पर हमारे समाज एवं राष्ट्र का विकास निर्भर करता है। स्वयंसेवकों एवं ग्रामवासियों को लोकतंत्र का महत्व समझाते हुए यह भी कहा कि मतदान करने वाले लोग ही असल में देश के भाग्य विधाता होते हैं। तथा देश की आन बान शान मतदान पर निर्भर है, इसलिए हम सब को सारे काम छोडक़र लोकतंत्र को मजबूत करना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों के साथ छात्रा बबली, कामिनी, अंशी, मुस्कान, ज्योति, गौरी, भूलन देवी, पूजा, शिवानी, अमृता सिंह, रोशनी, आकांक्षा, खुशी, अर्चना, खुशबू, शिवी सक्सेना, प्रतिमा, शिल्पी, प्रियांशी वर्मा, काजल, आर्तिका, छात्र आयुष कुमार, विकास यादव, मेहराज अहमद, सुमित, सूर्यकांत, प्रियांशु कटियार, अनुरुद्ध, अभय सिंह, नारायण अवस्थी, सोहांत कुमार, शौर्य मिश्रा, मो0 कैफ, आलोक कुमार, अमनेद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *