फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। होलिकोत्सव एवं महीयसी महादेवी वर्मा के जन्म तिथि के उपलक्ष्य में हिंदी साहित्य भारती के तत्वाधान में संस्था की महामंत्री भारती मिश्रा द्वारा पल्ला मठिया स्थित महादेवी वर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर उपस्थित समस्त साहित्यकारों को मतदाता शपथ कराई गई। भारती मिश्रा ने साहित्यकारों को संबोधित करते हुए कहा कि साहित्यकारों ने सदैव राष्ट्र जागरण के लिए स्वयं को तन मन धन से प्रस्तुत किया है। ऐसे में लोकतंत्र के इस महापर्व में उनकी महती जिम्मेदारी है कि वह अपनी कलम के माध्यम से एक बार पुन: मतदाताओं में चेतना का संचार करें। जिससे जनपद में शत-प्रतिशत मतदान हो। भारत का लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और हम सबको इस बात पर विशेष गर्व है कि हम सब इस महायज्ञ में अपनी आहुति देने का अधिकार रखते हैं तो आइए हम सब अपने अधिकार का प्रयोग करें और 13 मई को बूथ पर जाकर स्वयं मतदान करें तथा अन्य लोगों से भी मतदान कराएं। इस अवसर पर भूपेंद्र प्रताप सिंह, सुरेंद्र पांडे, अरविंद दीक्षित, राम मोहन शुक्ला, दिलीप कश्यप कलमकार, विशाल, प्रभात अवस्थी, डॉ0 राजकुमार सिंह, जवाहर सिंह, कुलभूषण श्रीवास्तव, प्रीति रायजादा, आलोक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।