खबर का असर…………………

बीते दिन किसान नेता अरविन्द राजपूत ने तालाबंदी की दी थी चेतावनी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सातनपुर मण्डी रोड में लम्बे समय से बड़े-बड़े गड्ढे होने के चलते सबसे ज्यादा मण्डी में आने वाले व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर व्यापारी, किसान नेता अरविन्द राजपूत व आढ़तियों ने प्रशासन को चेतावनी दी थी कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरु न कराया गया तो तालाबंदी कर देंगे। जिसका समाचार हमारे समाचार पत्र ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसे पढक़र जिम्मेदार अधिकारी नींद से जागे और किसानों के तालाबंदी करने की घोषणा से पहले ही कार्य शुरु कर दिया। बीते दिनों किसान नेता अरविन्द राजपूत ने हमारे संवाददाता को बताया कि मण्डी रोड की हालत खस्ता होने की बजह से व्यापारी लोडिंग के लिए गाड़ी नहीं ला रहे है। जिसके चलते आलू दिन पर दिन सस्ता होता जा रहा है। क्योंकि जब व्यापारी गाड़ी लेकर लोडिंग के लिए आयेगा तभी आलू का सही दाम मिलेगा। काश्तकार आढ़तियों के साथ मिलकर किसान नेता अरविन्द राजपूत ने यह घोषणा की थी कि तुरन्त यदि मण्डी रोड की दशा सुधारने का काम नहीं किया गया तो तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन शुरु हो जायेगा। जिसे हमारे समाचार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसका संज्ञान लेकर मण्डी रोड की दशा सुधारने के लिए गिट्टी डालने का कार्य प्रारंभ हो गया है।