Headlines

जाति धर्म की दीवारें लांघ सवीना ने थामा विजय का हाथ, लिये सात फेरे

अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। जब दो दिल मिलते हैं, तो सात समंदर भी छोटा लगने लगता है। कई ऐसे वक्त सामने आए जहां दूरियां मिट गई जाति धर्म के बंधन टूट गए और लोगों का विरोध भी काम नहीं आया। ऐसे में याद आया ना उम्र की सीमा हो ना जाति का हो बंधन जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन। प्रेम कि इस दौर में दो प्रेमियों ने नया जीवन और नई शुरुआत करने के लिए इन सभी को अपनाया। जब मिले तो एक हो गए और तमाम समस्याओं को झेलते हुए फिर लोगों ने साथ देना शुरू कर दिया। दूसरे धर्म की सबीना बेगम आज घर वापसी करते हुए सुमन बन गई। ग्राम वसुंधरा उसेत जिला बदायूं निवासी बेगम जहां थाना अमृतपुर क्षेत्र के रतनपुर पमारन निवासी विजय पुत्र वीरपाल से प्रेम कर बैठी और धर्म जाति की सीमाओं को लांघकर हिंदू रीति रिवाज से शादी कर विजय की पत्नी बन गई। सात जन्मों तक का सफर और परंपराएं निभाने को लेकर आज इन्होंने भारतीय किसान यूनियन अखंड प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह के आशीर्वाद से थाना अमृतपुर में पहुंचकर पुलिस के सहयोग से कागजी कार्रवाई पूर्ण करते हुए हिंदू रीति रिवाज से अमृतपुर के प्रसिद्ध देव स्थल भरत दास बाबा के स्थान पर पहुंचकर सात फेरे लिए। पंडित घनश्याम पांडे ने इस शादी को कराते हुए खुशी जाहिर की और उन्होंने कहा कि जब दो दिल मिलते हैं तो दूरियां कम हो जाती हैं। शादी के इस समारोह में दो सैकड़ा से अधिक लोग शामिल हुए जो की बाराती होने का एहसास करा रहे थे। थाना परिसर में कुछ देर के लिए लडक़े की माता कुसुम ने हलचल मचाई और कहा की वह यह शादी नहीं होने देगी, लेकिन बाद में लोगों के समझाने पर वह मान गई और शादी के लिए तैयार हो गई। लडक़ी ने बताया कि उसके बाबा हिंदू थे और हिंदू परंपरा के अंतर्गत उनका परिवार चलता था। बाद में वह मुस्लिम हुए। आज वह फिर से सनातन धर्म में लौटकर खुशी जाहिर कर रही है। उसे इस बात की काफी खुशी हो रही है कि वह अपने पूर्वजों के सनातन धर्म में पुन: वापसी कर रही है। कई घंटे के इस प्रोग्राम के बाद दोनों को पति.पत्नी के रूप में लोगों ने आशीर्वाद देना शुरू कर दिया। इन लोगों की लंबी उम्र की दुआ करते हुए बुजुर्ग और सज्जन व्यक्ति आगे आए। उन्होंने कहा कि वह घर वापसी कर रही इस लडक़ी को स्वीकार करेंगे। साथ ही जो भी घर वापसी के लिए तैयार होगा हमारा हिंदू समाज उन्हें सर आंखों पर बिठाएगा। इस मौके पर राधेश्याम, शैलेंद्र, संजय सिंह, महेश, आनंद, सुमित, रोहित अवस्थी, मुकुल, संत रविदास, मुकेश, ब्रजकिशोर, हरिओम आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *