फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कमालगंज व थाना राजेपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र राजेपुर में दिनांक 1 फरवरी को लूट की घटना के संबंध में पीडि़त लकी खान पुत्र इकबाल खान निवासी ग्राम कुतलूपुर थाना राजेपुर के लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0स0-11/25 धारा-309(4) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसमें विवेचना के दौरान धारा-310(2)/109/317(3) बी.एन.एस. 2023 व 3/25 आम्र्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी थी। मुकदमा उपरोक्त से वांछित अभियुक्त 1- अकरम फारूखी उर्फ चुनमुन पुत्र गुलाम मोहम्मद निवासी हाथीखाना थाना कोतवाली फतेहगढ़ की तलाश में दिनांक 19/20.03.25 को थाना कमालगंज पुलिस व थाना राजेपुर पुलिस के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की जामा तलाशी से एक तमंचा 315 बोर मय दो अदद कारतूस जिंदा 315 बोर बरामद हुआ। अभियुक्त की मोटर साइकिल का चालान अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में किया गया।
लूट में वांछित आरोपी गिरफ्तार
