महाराष्ट्र: नासिक के एक गांव में पानी का संकट गहरा गया है। महिलाओं को पानी लाने के लिए मीलों चलना पड़ रहा है।
अब यहां मराठवाडा के साथ अब नासिक के अनेकों गांवों में पानी की कमी से लोग परेशान हैं. पानी की कमी को पूरा करने के चलते महिलाएं बहुत परशान हो रही हैं. इन्हे पाने के लिए दूर-दूर तक भटकना पड़ रहा है. कई तो बेचारीं किसी इकलौते कुएं की गहराई तक जा रहीं हैं. नासिक के ही वेलपाड़ा की सरपंच ने बताया, यहां सभी गांवों में पानी की समस्या है मगर वेलपाड़ा गांव में समस्या ज्यादा है. यहां पानी खराब भी आता है. इससे सभी महिलाओं को समस्या हो रही है, इसके चलते महिलाओं को दूर-दूर से पानी लाना पड़ता है. हम लोगों की प्रशासन से वनिती है कि पानी की इस समस्या को खत्म किया जाए.