फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत बुढऩामऊ में पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था, जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल मिले, लेकिन लोगों को क्या पता था कि इस टंकी का पानी उन्हें नसीब नहीं होगा। आज आलम यह है कि यह टंकी बंद पड़ी है। जिससे यहां के लोगों में रोष है। रविवार को यहां के प्रधान मनोज कुमार से जब समृद्धि न्यूज के संवाददाता ने बातचीत की, तो उनका कहना था कि जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण जल निगम द्वारा कराया गया था, ताकि यहां के लोगों को शुद्ध पेयजल मिले और उन्हें दूरदराज लगे हैंडपंपों की दौड़ न लगानी पड़े, लेकिन जब से टंकी का निर्माण हुआ है, तब से कुछ दिन चलने के बाद यह टंकी से पानी की सप्लाई बंद कर दी गयी। आज यह टंकी सफेद हाथी साबित हो रही है। इससे क्षेत्रीय जनता को कोई लाभ नहीं हो रहा है। जबकि इस टंगी में लाखों रुपये की लागत आयी है। टंगी की पाइप लाइन देखरेख के अभाव में क्षतिग्रस्त हो गयी है। उन्होंने जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह से इस टंकी को चालू करवाये जाने की मांग की है, ताकि यहां की जनता को इसका लाभ मिल सके।