फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला ट्रेनिंग कमिश्नर भारती मिश्रा तथा ब्लॉक गाइड कैप्टन ज्योति कुशवाहा द्वारा कायमगंज के प्राथमिक विद्यालय चिलौली, प्राथमिक विद्यालय अहियापुर, प्राथमिक विद्यालय लालपुर पट्टी, संविलियन विद्यालय शिवरई बरियार तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कायमगंज में कब/बुलबुल तथा स्काउट गाइड के दलों का पंजीकरण किया गया। प्राथमिक विद्यालय चिरौली में बच्चों को कब/बुलबुल घेरा गीत, बुलबुल नाद, बड़ी सलामी आदि सिखाया गया। संविलियन विद्यालय शिवरई बरियार में भारती मिश्रा द्वारा स्काउट गाइड नियम, प्रतिज्ञा व झंडा गीत गाने का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर मुन्नी यादव, रूबी पाल, सपना यादव, विमलेश शाक्य, विश्वनाथ सिंह, प्रदीप कुमार पाठक, मीना यादव, सपना वर्मा, दीक्षा पाल, पूनम यादव, रेचन कटियार, सचिन अवस्थी, राशि गुप्ता, अर्चना कटियार, गार्गी सिंह, प्रियंका वर्मा आदि मौजूद रहे।