एक साथ जली मां और दो बेटियों की चिताएं….
बहराइच समृद्धि न्यूज| उन्नाव में हुए सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। बहराइच के जरवल रोड के भया पुरवा गांव निवासी माता प्रसाद की पत्नी अपनी बेटी और दामाद के साथ मथुरा और आगरा घूमने गईं थीं। लौटते समय हुए हादसे में बेटी, दामाद समेत 7 लोगों की मौत से जरवलरोड का भया पुरवा गांव बिलख उठा है। हादसे की सूचना के बाद गांव में माता प्रसाद के घर पर लोगों की भीड़ लगी हुई है। गांव के हर व्यक्ति की आंखें नम हैं।जरवलरोड थाना के भया पुरवा के मुस्तफाबाद गांव निवासी माता प्रसाद ने अपनी बेटी अनीता का विवाह बाराबंकी जिले के निवासी दिनेश के साथ किया था। अनीता की ससुराल बाराबंकी में भले थी लेकिन वह मायके भया पुरवा गांव में रहकर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षण कार्य करती थी। उन्नाव मे हुए सड़क हादसे में दम तोड़ने वाली कांती देवी (52), बेटी प्रीती (15) की दुर्घटना के दौरान ही दर्दनाक मौत हो गई थी। जबकि हादसे में घायल 20 वर्षीय प्रिया ने देर रात लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ा था। कांति देवी और प्रीति का शव शनिवार सुबह ही गांव पहुंच गया था जबकि प्रीति के शव का इंतजार हो रहा था दोपहर बाद प्रीति का शव भी गांव पहुंचा तो मौजूद लोग विलख उठे। परिवारीजन तो पछाड़े खाकर गिर ही रहे थे गांव के लोगों के भी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। ग्राम प्रधान अबू सहमा सहित पूरे गांव के लोग पीड़ित परिवार को संभालने में जुटे दिखे। ग्राम प्रधान अबू सहमा ने बताया कि मां व दोनों बेटियों की चिंताएं आसपास बनवाई गई है मुखाग्नि दी जाएगी। इस दौरान मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी रही हर आंख गमगीन दिखी।
3 दिन पहले गया था परिवार
3 दिन पूर्व माता प्रसाद के दामाद दिनेश और बेटी अनीता ने मथुरा और आगरा का कार्यक्रम बनाया। माता प्रसाद ने फफकते हुए बताया कि उन्हें नहीं पता था कि यह यात्रा पूरे परिवार का काल बन जाएगी।
मां-बाप, भाई-बहन समेत 7 की मौत, अकेला बचा लक्ष्य
शुक्रवार को उन्नाव में हुए हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है। 9 साल का लक्ष्य परिवार में अकेला बचा है। उसके मां-बाप, भाई-बहन, दो मौसी और नानी की मौत हुई है। लक्ष्य लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में एडमिट है।