फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारत स्काउट और गाइड प्रादेशिक कार्यालय द्वारा अनुदानित एवं बेसिक शिक्षा विद्यालयों में बालचर योजना के अंतर्गत कब बुलबुल का पंजीकरण कराते हुए नि:शुल्क प्रशिक्षण की श्रृंखला में बुधवार को जिला ट्रेनिंग कमिश्नर व ब्लॉक बढ़पुर गाइड कैप्टन भारती मिश्रा द्वारा प्राथमिक विद्यालय सोता बहादुरपुर न्याय पंचायत चांदपुर में मोर बुलबुल फ्लॉक व कब पैक को प्रवेश का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें कब को मोगली की कहानी, प्रतिज्ञा, नियम तथा बुलबुल को तारा की कहानी, प्रतिज्ञा व नियम का अभ्यास कराया गया। साथ ही कब/बुलबुल प्रार्थना तथा भलाई के नियमों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर दिनेश कुमार, कंचन, रेशमा देवी, सोमवती, मोहिनी, कपिल, आदित्य, अमित सिंह, तान्या अन्य आदि उपस्थित रहे।