उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, और जिला पंचायत) हर पांच वर्ष में आयोजित किए जाते हैं, ऐसे मे पिछला पंचायत चुनाव अप्रैल 2021 में संपन्न हुआ था, इसलिए अगला चुनाव अप्रैल 2026 में होने की संभावना है. इस चुनाव में 2021 के आधार पर किया जाएगा. पिछले चुनावों में सीटों के आरक्षण के लिए 2015 को आधार वर्ष माना गया था. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मार्च 2021 में आदेश दिया था कि प्रदेश में सीटों के आरक्षण में 2015 को ही बेस ईयर बनाया जाए. आगामी चुनावों में भी इसी आधार वर्ष का पालन किया जा सकता है.कुछ लोगों का मानना है कि प्रधानी के चुनाव समय से पहले, यानी 2025 में भी हो सकते हैं. हालांकि, वर्तमान में ऐसी कोई आधिकारिक सूचना उपलब्ध नहीं है जो इस संभावना की पुष्टि करती हो. चुनाव संबंधी किसी भी बदलाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखना उचित होगा.
यूपी में कब होंगे पंचायत चुनाव, 2027 के पहले बीजेपी और सपा में सेमीफाइनल
