सेवा, सुरक्षा व सुशासन पर कवि गोष्ठी सम्पन्न
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। नगर पालिका परिषद कायमगंज के अध्यक्ष डॉ0 शरद गंगवार ने कहा उत्तर प्रदेश शासन में सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन सुनिश्चित हुआ है। पहली बार जमीन पर योजनाएं उतर रही हैं और आखिरी पायदान पर योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है।
नगर पालिका परिषद कायमगंज द्वारा सेवा सुरक्षा और सुशासन के मेले में वक्ताओं ने सरकार की 8 साल की उपलब्धियां पर चर्चा की। समापन दिवस पर कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कवियों ने सरस काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। प्रख्यात गीतकार पवन बाथम में श्रोताओं के कहने पर बहुत देर तक काव्य पाठ किया। उन्होंने गजल पढ़ी-नदी किनारे जैसे पेड़ सूख जाए कहीं, इसी तरह से मेरी तिश्नगी है तेरे बगैर। कहीं पर दिल, कहीं दिमाग, कहीं तन अपना, टुकड़े-टुकड़े मेरी मौजूदगी है तेरे बगैर। प्रोफेसर रामबाबू मिश्र रत्नेश ने कहा कि-जो कर न सके कहने वाले योगी ने करके दिखा दिया, योगी ने यूपी में दोबारा केसरिया झंडा फहरा दिया। व्यंगकार डॉक्टर सुनीत सिद्धार्थ ने छोटी-छोटी रचनाओं के माध्यम से कई व्यंग प्रस्तुत किये। छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा-तकदीर से हारा हुआ हारा नहीं होता, सब कुछ मिल जाने का कोई पारा नहीं होता। जाने माने शायर जनाब बहार साहब ने कहा-दसियों बार इसे समझाया, लेकिन यह दिल बाज न आया।। जनाब राशिद अली राशिद ने देश की प्रशंसा करते हुए गीत पढ़ा-दुनिया में सारे देशों से आला हमारा देश, बेमिस्ल एकता से निराला हमारा देश।। नौजवान शायर और नगर पालिका परिषद के सदस्य राहत अली राहत ने अपनी गजलों के माध्यम से कहा-दिलों में मैं की बीमारी बहुत है, जमाने में रियाकारी बहुत है, जहां नफरत की आंधी चल रही हो, वहां छोटी सी चिंगारी बहुत है। कार्यक्रम का शुभारंभ गीतकार पवन बाथम की वाणी वंदना से हुआ और संचालन प्रोफेसर रामबाबू में रत्नेश ने किया। अध्यक्षता डॉक्टर शरद गंगवार ने की।
जहां नफरत की आंधी चल रही हो, वहां छोटी सी चिंगारी बहुत है……………
