Headlines

टेंपो को ओवरेटक करते समय बाइक सवार बस से टकराये, अनियंत्रित बस खाई में पलटी, दो की मौत

बस में सवार आधा दर्जन लोग घायल, सभी को लोहिया अस्पताल में कराया गया भर्ती
सूचना मिलने पर डीएम, सीएमओ, नगर मजिस्ट्रेट, कादरीगेट थानाध्यक्ष लोहिया पहुंचे
घायलों के लिए हालचाल, चिकित्सकों को बेहतर उपचार करने के डीएम ने दिये निर्देश

(अनुज कुमार, संवाददाता)

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। टेंपो को ओवरेटक करते समय बाइक सवार सामने से आ रही तेज रफ्तार बस से जा टकराये। जिससे बाइक सवार गम्भीर रुप से घायल हो गये, जबकि अचानक ब्रेक लगाने से बस का टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। बाइक सवारों को लोहिया अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर बस खाई में गिरने से करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी। आसपास के कई किसान व राहगीरों ने पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी अमृतपुर व थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को लोहिया अस्पताल में भिजवाया। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को समय करीब 3.30 थाना राजेपुर के अंतर्गत ग्राम उजरामऊ के पास बाइक एच डीलक्स नंबर यू.पी.76आर3640 पर सवार होकर अमीन (20) पुत्र मोवीन व राघव (15) पुत्र राजेंद्र निवासीगण ग्राम चाचूपुर थाना राजेपुर लकड़ी के कारोबार के लिए थाना हरदोई के ग्राम सवायजपुर जा रहे थे, तभी थाना थाना राजेपुर के अंतर्गत ग्राम उजरापुर के पास टेंपो को ओवरटेक करते समय अचानक सामने से आ रही तेज रफ्तार बस संख्या-यू.पी.76के8526 मेें जा घुसे, तभी बस चालक ने पूरी ताकत से ब्रेक लगाये। जिससे बस का टायर फट गया और बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। बाइक सवार दोनों घायलों व बस में सवार जितेन्द्र (48) पुत्र चन्दगीराम निवासी रामलीला ग्राउंड फर्रुखाबाद, रीना (40) पत्नी कुलदीप निवासी कनहरी सवायजपुर जनपद हरदोई, राम सनेही (65) पुत्र माखन निवासी नवाबगंज जनपद फर्रुखाबाद, मोमीना (40) पत्नी जाकिर निवासी हरपालपुर टीकारी अखल हरदोई, अमीन (26) पुत्र अजीस निवासी रतनपुर जहानगंज, जाकिर (47 ) पुत्र रफीक निवासी हरपालपुर टीकारी जनपद हरदोई, रजनी (32) पत्नी पियूष निवासी बागकूंचा फर्रुखाबाद, अजय (40) पुत्र रामबाबू निवासी अमेठी कोहना, थाना कादरीगेट, विनीत (44) पुत्र देवी सहाय निवासी बालाजीपुरम, थाना कादरीगेट को आनन फानन में लोहिया अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सक ने बाइक सवार अमीन व राघव को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मौके पर सीओ अमृतपुर व थानाध्यक्ष राजेपुर योगेंद्र ंिसंह सोलंकी पहुंच गये थे। घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।
 डीएम ने लोहिया पहुंचकर लिये घायलों के हालचाल
थाना राजेपुर के ग्राम उजरा के पास हुई दुर्घटना में दो की मौत हो गयी, जबकि बस पलटने से एक दर्जन लोग घायल हो गये। जिन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पाकर जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह, सीएमओ डॉ0 अवनींद्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट, थानाध्यक्ष कादरीगेट आमोद कुमार लोहिया अस्पताल पहुंचे तथा घायलों के हालचाल लिये। जिलाधिकारी ने चिकित्सकों को घायलों का बेहतर उपचार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *