कार्यवाही न होने पर लखनऊ मुख्यालय पर देंगे धरना

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। वाहन चोरी के मामले में पुलिस द्वारा रिपोर्ट ना लिखे जाने पर पीडि़त ने लखनऊ जाकर अनशन करने की धमकी दी।
राजेंद्र सिंह पुत्र रोशन सिंह जाटव निवासी ग्राम रौकरी थाना कंपिल ने जिलाधिकारी को संबोधित दिए गए प्रार्थना पत्र में दर्शाया कि उसकी कार संख्या यूपी 76 एके 3463 छह मार्च 2023 को रात के समय घर के पास दफेदार की जगह में खड़ी थी। रात्रि 11 बजे पत्नी सीमा ने खटपट की आवाज सुनी तो देखा कि वाहन के पास राकेश पुत्र रामदास ड्राइवर सीट पर बैठा था तथा पेशकार पुत्र वेदराम, प्रमोद पुत्र प्रकाश, सनी पुत्र सुखदेव, विवेक पुत्र रामनिवास गाड़ी के अंदर बैठे थे। जब मेरी पत्नी ने कहा कि तुम मेरी गाड़ी में क्यों बैठे हो, इतना सुनते ही राकेश ने गाड़ी चालू कर दी और लेकर भाग गया। इस दौरान पत्नी ने किसी तरह अपनी जान बचाई। शोर मचाने पर मैं भागकर आए तो देखा कि उपरोक्त लोग मेरी गाड़ी ले जा रहे थे। शिकायत करने पर झगड़ा करने पर आमादा हो गए। थाने में शिकायत की तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि हल्का की पुलिस मुझ पर ही दबाव बना रही है कि कोई कार्रवाई आगे ना करों। पीडि़त ने चेतावनी दी है कि यदि 14 जून तक मेरे प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई ना हुई तो लखनऊ मुख्यालय पर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *