डीएम के प्रयास से बुज़ुर्ग फरियादी जुम्मन को एक सप्ताह में मिला न्याय….

*तत्कालीन व वर्तमान लेखापाल के विरूद्ध हुई कार्रवाई…..

*फरियादी को डीएम ने सौपी दुस्रूत खतौनी की नकल….

*ठंड से बचाव हेतु भेंट किया कम्बल…..


बहराइच समृद्धि न्यूज| जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में अवकाश का दिन होने के बावजूद बुज़ुर्ग फरियादी जुम्मन पुत्र गफूर, नि. ग्राम पड़ोहिया, परगना फखरपुर, तहसील महसी को खाता संख्या 00116 की गाटा संख्या 691/0.3340हे0 की दुरूस्त खतौनी की नकल ही नहीं सौंपी बल्कि फरियादी को ठंड से बचाव हेतु कम्बल भेंट किया साथ ही तहसील प्रशासन महसी को निर्देश दिया कि फरियादी को ससम्मान उसके घर तक छोड़ा जाय तथा पात्रता के अनुसार अन्य सरकारी योजनाओं से भी लाभान्वित कराया जाय।
डीएम के हाथों से दुरूस्त खतौनी की नकल लेतेे वक्त बुज़ुर्ग फरियादी की कैफियत ऐसी थी जैसे यह हकीकत के बजाय कोई सपना देखने जैसी बात हो। फरियादी की नम आंखें और चेहरे से खुशी ज़ाहिर करने की कोशिश को देखकर यह लग रहा था कि जनससमयाओं के निस्तारण के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहने वाले डीएम डाॅ. चन्द्र आज फिर एक बुज़ुर्ग के लिए संकटमोचक बन कर सामने आए। डीएम डाॅ. चन्द्र ने जिले के अधिकारियों को भी निर्देश दिया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशानुरूप जनसुनवाई में आने वाले सभी गरीब, ज़रूरतमन्द तथा असहाय लोगों की हर संभव मदद की जाय तथा उन्हें उनकी पात्रता के अनुसार लाभान्वित भी किया जाय।

डीएम ने कराया नायब तहसीलदार से जांच

उल्लेखनीय है कि गत 21 जनवरी 2023 को तहसील महसी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्राम पड़ोहिया, परगना फखरपुर, तहसील महसी निवासी जुम्मन पुत्र गफूर ने जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र के सम्मुख प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया कि उसके जीवित होते हुए वर्ष 2019 में तत्कालीन हल्का लेखपाल द्वारा गलत तरीके से खाता संख्या 00116 की गाटा संख्या 691/0.3340हे0 को जुम्मन पुत्र गफूर को मृतक दिखाकर किसी अन्य व्यक्ति की वरासत दर्ज कर दी गई है।
डीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार तेजवापुर द्वारा की गई जांच में पाया गया कि तत्कालीन हल्का लेखपाल द्वारा फसली सन 1427 में गाटा संख्या 691/0.3340हे0 पर जुम्मन पुत्र गफूर नि. पड़ोहिया को मृतक दिखाकर जुम्मन पुत्र गफूर नि. ग्राम महसी के वारिसानों की वरासत कर दी गयी जो नियम विरूद्ध है। इसी क्रम में वर्तमान हल्का लेखपाल द्वारा भी दर्ज गलत वरासत आदेश के क्रम में मृतक वारिसान के मृत्यु होने पर पुनः आर.सी.प्रपत्र-9 द्वारा 27 अप्रैल 2022 को पुनः वरासत कर दी गयी है।

जुम्मन अभी जिंदा है लेखपाल पर हुईं कार्रवाई

तहसीलदार महसी ने बताया कि नायब तहसीलदार की जांच में जुम्मन पुत्र गफूर का आरोप सही पाये जाने पर तत्कालीन हल्का लेखपाल के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है व वर्तमान हल्का लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान करने के साथ-साथ कर दी गयी है। तथा आवेदक के ग्राम पडोहिया स्थित भूमि खाता संख्या 00116 की गाटा संख्या 691/0.3340हे0 पर आरएसी प्रपत्र-9 द्वारा दर्ज गलत वरासत आदेश को तहसीलदार महसी के न्यायालय पर वाद योजित कर 23 जनवरी 2023 को निरस्त करते हुए जुम्मन पुत्र गफूर नि. ग्राम पडोहिया का नाम पुनः दर्ज करा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *