फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भाई अदनान व बहन रहनुमा के बीच हो रहे झगड़े से नाराज महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर चौरासी निवासी जलील के पुत्र अदनान व पुत्री रहनुमा के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जब झगड़ा शांत नहीं हुआ, तो जलील की पत्नी अफसरी बेगम ने गुस्से में चूहेमार दवा खा ली। जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। परिजन आनन-फानन में उसे ठेली से लेकर लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक नीरज ने महिला का उपचार शुरु कर दिया। चिकित्सक ने बताया कि महिला की हालत खतरे से बाहर है। उसका उपचार जारी है।