मुरादाबाद: एक महिला कांस्टेबल की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। मृत महिला का पति भी एक पुलिसकर्मी है। इस मामले में महिला के पति और बहनोई को भी पकड़ा गया है। मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र में रामगंगा रोड पर महिला की सिर कटी लाश मिली। वहां से पचास मीटर दूर गली हालत में सिर मिला। महिला की पहचान रामपुर में तैनात कांस्टेबल रिंकी के रूप में हुई है। रिंकी का पति सोनू भी पुलिस में है। सोनू रामपुर की स्पेशल ब्रांच में तैनात है। सोनू ने रामपुर के थाना सिविल लाइंस में पत्नी रिंकी की गुमशुदगी दर्ज करा रखी थी, लेकिन अब रिंकी की लाश मिलने के बाद रिंकी के पिता ने बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पति सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बीती 17 तारीख को थाना कटघर के कल्याणपुर में रामगंगा को जाने वाली सड़क पर एक अज्ञात सिर कटी महिला का शव पड़ा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले बिना सिर की लाश को कब्जे लिया और फिर सिर की तलाश की तो लगभग पचास मीटर की दूरी पर गली अवस्था में सिर भी मिल गया था लेकिन पहचान की हालत में नहीं था। पुलिस ने शव और कटे हुए सिर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और शव की शिनाख्त के लिए आसपास के जनपदों और थानों में सूचना दे दी।
कांस्टेबल रिंकी का निकला शव
महिला के शव की पहचान रामपुर में पुलिस में तैनात रिंकी के रूप में हुई है। जिसकी पुष्टि SP सिटी ने की। SP सिटी रणविजय सिंह के अनुसार 17 तारीख को थाना कटघर अंतर्गत एक अज्ञात महिला की सिर कटी लाश मिली थी जिसका पोस्टमार्टम कराया गया। शव की शिनाख्त के लिए जनपद के सभी थानों और आसपास के जनपदों को सूचना भेज दी गई थी। लेकिन महिला के शव की पहचान हो गई है। महिला रामपुर में तैनात कांस्टेबल की पत्नी रिंकी है और सोनू ने रामपुर के थाना सिविल लाइन में पत्नी रिंकी की गुमशुदगी लिखा रखी थी लेकिन रिंकी की हत्या के बाद रिंकी के पिता ने बेटी की हत्या किए जाने का एक मुकदमा पति सोनू के खिलाफ लिखाया है। सोनू और रिंकी पास के जनपद बिजनौर के रहने वाले हैं और रामपुर में तैनाती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सहित संबंधित सभी कुछ रामपुर भेज दिया गया क्योंकि मुकदमा रामपुर में दर्ज है। फिलहाल सारी कार्यवाही रामपुर से की जाएगी।