दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से हुआ फरार
लोकेशन के आधार पर पुलिस ने पकड़ा, महिला लोहिया रेफर
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के ग्राम दलेलगंज निवासी संजू शर्मा की बहन शिव कुमारी उर्फ गुड्डी पत्नी अरविंद कुमार निवासी सनौली थाना कंपिल रविवार को उस वक्त एक सडक़ दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई जब वह मोहल्ले में ही एक लोगों के घर से वापस लौट रही थी। सडक़ पार करते समय उपरोक्त घटना घटी। इस दुर्घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उधर दुर्घटना को अंजाम देकर मौके से भाग रहे कार चालक को कार सहित पुलिस ने लोकेशन के आधार पर पकड़ लिया और कस्बा पुलिस को सौंप दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था में लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।