फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। टे्न से कटकर महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और शिनाख्त कराने की प्रयास किया। खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।
जानकारी के अनुसार थाना मऊदरवाजा के नेकपुर खुर्द के पास मुम्बई से बरौनी जा रही सुपर फास्ट टे्रन की चपेट में आने से एक महिला की कटकर मौत हो गई। सूचना पर आरपीएफ दरोगा अंकित कुमार व रायपुर चौकी इंचार्ज सूर्य प्रकाश उपाध्याय घटना स्थल पर पहुंच गये और जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में ले लिया। शव की शिनाख्त कराने के लिए पुलिस ने आसपास क्षेत्र के लोगों को बुलवाया, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को मरर्ची में रखवा दिया।