कंपिल, समृद्धि न्यूज। जहरीले कीड़े के काटने से महिला अचेत हो गई। स्वजन इलाज के लिए उसे सीएचसी ले गए। हालत गंभीर होने पर उसे लोहिया रेफर कर दिया गया। जहां डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। स्वजन शव लेकर घर चले गए।
नगर के मोहल्ला पट्टी मदारी निवासी महाराम की ३० वर्षीय पत्नी कन्यावती बुधवार देर रात खाना बनाकर तेल के डिब्बे को कमरे में रखने गई थी। उसी समय महिला को जहरीले कीड़े ने काट लिया। हालत बिगडऩे पर स्वजन महिला को सीएचसी कायमगंज ले गए। हालत गंभीर होने पर लोहिया रेफर किया गया। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। स्वजन शव लेकर घर चले गए। शव देखकर स्वजन बिलखने लगे। मृतका के तीन पुत्रियां अनामिका, शिल्पी, सुनैना के अलावा दो पुत्र लव व राज हैं। बताते हैं कि बाद में परिजन झाड़ फूंक के लिए शव को लेकर कासगंज, पटियाली, छिबरामऊ, घूमते रहे। गुरुवार शाम वह शव को लेकर फिर कायमगंज किसी झाड़ फूंक करने वाले ओझा के पास गये। स्वजनों ने थाने में फौती सूचना दी। सूचना के आधार पर स्वजन शव का पीएम कराने के लिए ले गए।
जहरीले कीड़े के काटने से महिला की मौत
