पड़ोसी की गुंडई से तंग महिला पलायन करने को मजबूर

घर के बाहर लिखा मकान बिकाऊ है
राजेपुर, समृद्धि न्यूज। पड़ोसी की गुंडई से त्रस्त महिला ने अपने मकान के बाहर मकान बिकाऊ है लिख दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ेने आरोपी का शांतिभंग में चालान कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना राजेपुर के अंतर्गत ग्राम अलीगढ़ निवासी नूरी पत्नी अकरुद्दीन के पड़ोसी इरशाद व मुर्शीद पुत्र लालू निवासी अलीगढ़ ने पीडि़ता की दीवार पर जबरदस्ती लेंटर डाल दिया। पीडि़त द्वारा विरोध करने पर नामित व्यक्तियों ने लाठी-डंडों से मारपीट की तथा कहा कि यहां से पलायन कर जाओ वरना मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दूंगा। पीडि़ता ने इसकी शिकायत 18 अप्रैल को स्थानीय पुलिस से की। पुलिस द्वारा कोई संतोष जनक कार्रवाई न करने पर 20 अप्रैल को पीडि़ता ने अपने दरवाजे पर लिखा कि मकान बिकाऊ है। यह खबर आग की तरह फैल गई। इसकी भनक लगते ही उप निरीक्षक कामिल खान ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर आरोपी का शांतिभंग में चालान कर दिया। उप निरीक्षक कामिल खान का कहना है कि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हर समय तत्पर है। अपराधी कितनी भी राजनीतिक अथवा आर्थिक पहुंच वाला हो किसी कीमत में बक्सा नहीं जाएगा। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *