फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मुकदमे की पैरवी में कचेहरी जा रही महिला को ससुरालियों ने रास्ते में घेरकर मारपीट कर दी। आसपास के लोगों के आ जाने पर आरोपीगण जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बरतल वाली निवासी रंजना राठौर पत्नी अनिल राठौर पुत्री नरेश चन्द्र राठौर ने फतेहगढ़ कोतवाली में दी तहरीर में दर्शाया कि १९ जून को स्कूटी से कचहरी जा रही थी। जैसे ही वह सीतापुर नेत्र चिकित्सालय के पास पहुंची, तभी पहले से घात लगाये बैठे अनिल कुमार, नवीन कुमार पुत्रगण रामनरेश, सुधीर कुमार राठौर, मनोज कुमार राठौर पुत्रगण प्रदीप राठौर निवासीगण अल्ल्हापुर कायमगंज तथा अभिषेक कुमार राठौर पुत्र श्रीकृष्णन निवासी मोहल्ला रामलीला ग्राउण्ड नवाबगंज ने रोक लिया। अनिल ने कहा कि तूने मेरे ऊपर कई मुकदमे कर रखे है आज इसे जान से मार दो। इतना कहते ही आरोपियों ने लात-घूसों से मारपीट कर घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने आकर बचाया। आरोपीगण जान से मारने की धमकी देकर चले गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उक्त पांचों लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।