
*मायके वालों ने पुत्री की मारपीट कर गला दबाकर हत्या का लगाया आरोप, परिजन फरार
*सीओ व तहसीलदार ने पहुंचकर की जांच
राजेपुर, समृद्धि न्यूज। संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंचे मायके पक्ष ने मारपीट कर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया। सूचना पर सीओ व तहसीलदार ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार छोटेलाल निवासी उधडनपुर थाना अरवल जनपद हरदोई ने अपनी पुत्री अनुजा की शादी थाना राजेपुर के अंतर्गत गांव नौशहरा निवासी मनोज पुत्र लालाराम वर्मा के साथ 2 वर्ष पूर्व की थी। 24 फरवरी शाम समय लगभग 4 बजे किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। जिससे आक्रोशित नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी होने पर परिजन प्राइवेट अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को वापस लाकर घर में रख पति मनोज ने मायके पक्ष को बीमार होने की सूचना देकर परिवार सहित फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे मृतका के पिता ने पुत्री को मारपीट कर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया। सूचना पर सीओ अमृतपुर रविंद्र नाथ राय, तहसीलदार संतोष कुमार कुशवाहा, उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और घटना के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी की। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद में ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। इससे पहले कुछ नहीं कहा जा सकता। जांच में जो भी दोषी व्यक्ति होगा उसे किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मायके पक्ष से आए परिजनों का रो-रो कर बहुत बुरा हाल है।