सीओ व फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर की जांच
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने पंखे में दुपट्टा डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर सीओ व फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव का पंचनामा भरकर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया।
जानकारी के अनुसार थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला गढ़ी अशरफ अली निवासी २८ वर्षीय रुबी यादव पत्नी आनन्द ने पंखे में दुपट्टा डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय बच्चे ही घर पर थे। सूत्रों की माने तो आनन्द एक निजी बस का कर्मचारी है वह मूल निवासी थाना नवाबगंज के ग्राम नगला इंद्र निवासी है। सूचना पर मृतका के पिता जगदीश, चाचा सुरजीत, मां बबली आदि परिजन मौके पर पहुंच गये और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर सीओ सिटी प्रदीप कुमार, थानाध्यक्ष आमोद कुमार, बजरिया चौकी इंचार्ज अमित गुप्ता ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किये। पत्नी के गम में मृतका का पति घटना स्थल पर ही बेहोश गया। बताया गया मृतका मायके जाने की जिद कर रही थी। जिससे विवाद हो गया था। मृतका का एक पुत्र आरव तथा एक पुत्री सात महीने की है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया।