संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने फांसी लगाकर दी जान

एक वर्ष पूर्व हुआ था विवाह, पति राजस्थान के कोटा में रहकर एक प्राइवेट में कर रहा है नौकरी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार थाना मऊदरवाजा के ग्राम हरसिंहपुर गोवा निवासी 21 वर्षीय गीता यादव पत्नी अनुज बीते दिन संदिग्ध परिस्थितियों में छत के कुंडे में साड़ी डालकर फांसी लगा ली। जानकारी होने पर परिजन उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि मृतका का मायका जनपद हरदोई के नरुता थाना अरवल में है। उसकी एक वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी और उसका पति राजस्थान के कोटा में रहकर एक प्राइवेट कम्पनी में काम करता है। मृतका चार दिन पहले ही अपने मायके से आयी थी। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *