Headlines

अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने पर युवती फांसी पर झूली

मामा ने पुलिस को गांव के ही एक युवक के खिलाफ दी तहरीर
मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने पर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पीडि़ता के मामा ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही एक युवक के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार पीडि़त सुरजीत पुत्र राम भरोसे निवासी ग्राम खटा थाना मोहम्मदाबाद का निवासी है। गांव का अभिषेक पुत्र परशुराम सिंह यादव पर पीडि़त की भांजी समीक्षा उर्फ अंजली पुत्री सुदेश सिंह निवासी ग्राम पड़ुआ थाना भोगांव जिला मैनपुरी की थी। हाल में अपने मामा सुरजीत के यहां ग्राम खटा में रहकर बघार स्थित मेजर एसडी सिंह नर्सिंग कॉलेज में जी.एन.एम. की पढ़ाई कर रही थी। खटा गांव के अभिषेक से पीडि़त की भांजी का प्रेम प्रसंग चलता था। इसी का फायदा उठाकर आपत्तिजनक फोटो व वीडियो अभिषेक ने अपने मोबाइल में बना रखे थे। जिसको वायरल करने की धमकी देता था। जिस दिन घटना की थी, उसी रात्रि में अभिषेक मृतक समीक्षा से मिलने आया था। चूँकि घर पर मेरी बहन, भाभी व भांजी सोती थी, जबकि हम लोग बाहर सोते थे। वीडियो वायरल करने की धमकी के कारण मेरी भांजी ने कल रात्रि में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी ने पीडि़त को जांच कर कार्यवाही करने का भरोसा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *