फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। महिला को परिवारीजनों ने ईंट मारकर घायल कर दिया। पीडि़ता नेेे थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने उसकी नहीं सुनी।
पीडि़ता कामिनी रामलीला मैदान थाना कादरीगेट की निवासिनी है। पीडि़ता मंगलवार को अपने घर पर सो रही थी, तभी प्रार्थिनी के जेठ आये और दरवाजे के गेट में लात मारी। जब पीडि़ता गेट खोलने गयी, तो पीडि़ता का जेठ बोला आज पहले तुझसे निपट लूं। मुझे विनीता बहन नेेे भेजा है और पीछे से मेरे सिर में ईंट मार दी। मेरी चीख पुकार सुनकर मोहल्ले कई लोग मौके पर आ गये। उन्होंने मुझे बचाया। पीडि़ता का कहना है कि उसने इस संबंध में तीन दिन पहले भी प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। आज पीडि़ता पुन: थाने गयी, तो उससे कह दिया गया कि आलाधिकारियों के आने पर प्रार्थना पत्र देना।
महिला को जेठ ने ईंट मारकर किया घायल
