फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह व मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा के निर्देशन में चल रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को बूथ संख्या 81, 82, 83, 84 गंगा दरवाजा पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला मतदाता जागरूकता प्रभारी भारती मिश्रा ने उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी मतदान स्थल बहुत सुविधाजनक हो गए हैं। वहां पर बैठे हुए मतदान अधिकारी मतदाताओं के साथ बहुत ही विनम्र व्यवहार करते हैं। प्रत्येक बूथ पर पीने का पानी शौचालय आदि की उत्तम व्यवस्था है, इसलिए सभी को बूथ पर जाकर मतदान अवश्य करना चाहिए। यह किसी भी नागरिक के लिए गर्व का विषय है कि सरकार चुनने में उसकी अपनी भी भागीदारी है। पांच वर्ष में एक बार आने वाले इस अवसर पर चूकें नहीं, सोच समझकर मतदान अवश्य करें। मोहम्मद शकील खान ने कहा कि 13 मई जनपद के लिए महापर्व का दिवस है और हम सब लोग इस महापर्व को मिलजुल कर मनाएं। इस दौरान भारती मिश्रा ने सभी को मतदाता जागरुकता की शपथ दिलायी तथा हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत सभी से इस संकल्प के साथ कि वह मत अवश्य देंगे, हस्ताक्षर करवाए गए। इस अवसर पर आकांक्षा कटियार, पूनम यादव, निधि गुप्ता, निर्मला, मुन्नी देवी, सुधा यादव, जितेंद्र यादव, शीशराम, सत्येंद्र, सूरजमुखी, पूनम, रजनी, सरिता, गीता, रीता, ऊदन, मनोज, राजपाल, मलखान सिंह, वीरेंद्र, प्रशांत, पूजा, मीरा, मीना देवी, सुरेंद, ऋषि, सुमन, बिट्टन, राजेश्वरी, संतोष आदि मौजूद रहे।