फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फतेहगढ़ स्थित फूस बंगला कृष्णा नगर कॉलोनी में धूमधाम से होली मिलन समारोह मनाया गया। पुरुष वर्ग और उसके बाद महिला वर्ग एक साथ एकत्रित होकर के सुबह होलिका दहन में आखत डालकर पूजन के साथ पंडाल में पहुंचकर एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर गले मिलकर एक दूसरे को होली की बधाई दी। साथ ही कॉलोनी वासियों ने लजीज जलपान व्यंजन की व्यवस्था की। फूस बंगला कृष्णा नगर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष विवेक यादव ने बताया कि हर वर्ष यह कार्यक्रम सभी कॉलोनी वासियों के सहयोग से मनाया जाता है। इस बार पंडाल में बने मंच पर छोटे-छोटे बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुति दी। कक्षा 4 के छात्र विवाश सिंह ने लगा के तीन पैग बलिए पर डांस किया। कक्षा 5 की आशवी यादव ने शिवतांडव का पाठ सुनाया व कक्षा 3 के राजवर्धन सिंह चौहान ने भगवान राम पर प्रस्तुति दी। कक्षा 8 की सौम्या चौहान ने कविता के मध्यम से लोगों का मनोरंजन किया। 4 वर्ष की शिव्या कटियार ने कृष्ण भजन सुनाकर लोगों का मन मोह लिया। अध्यक्ष विवेक यादव ने बताया कि जहां एक ओर हम होली का त्योहार सभी लोगों के साथ मिलकर मनाते हैं। वहीं दूसरी ओर हम अगली पीढ़ी के छोटे-छोटे बच्चों को मंच पर सबके सामने अपनी प्रस्तुति देने के लिए एक प्लेटफार्म भी देते हैं। जिससे बच्चों को होली के त्योहार का आनंद लेने के साथ साथ उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। बच्चों के द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर शिक्षाविद बाबू सिंह यादव, ओमप्रकाश अग्रवाल, रवि कटियार, जेपी सिंह भदौरिया, सुखवीर सिंह, पूर्व एसडीआई शीतला प्रसाद यादव, सुरेश चंद्र कटियार, महिला वर्ग में शर्मिष्ठा यादव, संगीता अग्रवाल, नीरू सिंह आदि ने अपने विचार प्रस्तुत कर सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। सभी ने होली कार्यक्रम में रंग और गुलाल उड़ाकर भांगड़ा एवं होली के गीतों पर डीजे पर डांस का आनंद लिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार सिंह, अक्षय श्रीवास्तव, डॉ0 अजय सिंह यादव, राकेश अग्रवाल, विजय सिंह बीनू, अतुल कुमार यादव, जगवीर सिंह राठौर, डॉ0 उत्तम गौड़, डॉ0 अनिल यादव, डॉ0 अजय पाल यादव, दीपक अग्रवाल, महेश चंद यादव, पूर्व डीजीसीए डॉ0 अश्वनी यादव, राजेश बंसल, डॉ0 आकाश बंसल, पिंकू दुबे, अवधेश यादव, आलोक चतुर्वेदी, बृजेश यादव, मुकेश यादव, मुकेश खरे, राकेश कुमार सिंह, ऋषभ श्रीवास्तव, राजेश बंसल, मोनू राठौर, चंद्रभूषण सिंह लालू, रवींद्र अग्निहोत्री, चंद्र प्रकाश सिंह, अवनीश कुमार सिंह, श्रवण परमार, अशोक यादव, रवी भूषण सिंह सिसोदिया, नरेंद्र अग्रवाल, योगेश दुबे, राघवेंद्र चौहान, प्रवीण कुमार गुप्ता, वीके बाजपेई, ऋचा तिवारी आदि मौजूद रहे।