Headlines

ई-रिक्शा चलाने की इच्छुक महिलाओं को मिलेगी हर संभव मदद-आरटीओ

( श्रीवास्तव। समृद्धि न्यूज़)

अयोध्या। शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में सेफ मोबिलिटी कार्यक्रम के अंतर्गत सखी जानकी आर्या मंच की स्थापना उपायुक्त स्वतः रोजगार स्वाति शर्मा के निर्देशन में की गई।उन्होंने आर्या मंच के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए महिलाएं स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए जानकारी दी।इस मौके पर आरटीओ ऋतु सिंह द्वारा उपस्थित महिलाओं को यातायात के नियम पर विस्तृत जानकारी दी गयी।इसके साथ ही एक मुश्त समाधान योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। आरटीओ ॠतु सिंह ने महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि ई-रिक्शा चलाने की इच्छुक महिलाओं को हर संभव मदद की जाएगी।उनके द्वारा ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन किये जाने के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी। आरटीओ ॠतु सिंह ने कहा कि व्यावसायिक वाहनों के चालक और कन्डक्टर के रूप में महिलाएँ आगे आयें और अधिकृत ड्राइविंग स्कूल से प्रशिक्षण प्राप्त कर ड्राइविंग लाइसेंस बनवा कर ही वाहनों को सुरक्षित ढंग से चलायें।उन्होंने परिवहन विभाग की एक मुश्त समाधान योजना की जानकारी देते हुए टैक्स पर जुर्माने में सौ प्रतिशत की राहत का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यातायात संकेतों का महत्व बताते हुए शीघ्र ही डीटीटीआई में ई-रिक्शा इच्छुक महिलाओ हेतु विशेष सेमिनार भी अयोजित करने को कहा। साथ ही यह भी बताया कि ई-रिक्शा से पंजीयन में सौ प्रतिशत टैक्स से छूट मिलती है। आरटीओ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से चलने वाले महिला सशक्तिकरण के विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया।आर्या मंच की बैठक में एलडीएम,आरसेटी से निदेशक अविनाश किशोर सिंह, एसबीआई से क्रेडिट अफसर राजेश सिंह,डी.सी.एसबीआई साकेत जी,डीए से प्रतीक दूबे, फिरोज खान,जिला मिशन प्रबंधक डॉ प्रदीप वर्मा उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन जिला मिशन प्रबंधक सरिता वर्मा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *