फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। महिला पंतजलि योग समिति के तत्वाधान में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मध्य क्षेत्र की प्रदेश प्रभारी वंदना वरनाल के नेतृत्व में गुरुगांव देवी मंदिर स्थित महिला योग समिति के सभागार में जिला प्रभारी अर्चना द्विवेदी व उनकी टीम के सदस्यों के साथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। एनएकेपी की छात्राओं ने सूर्य नमस्कार की प्रस्तुति दी। अध्यक्षता सुलभा भारती ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश कुमार द्विवेदी, विशिष्ठ अतिथि डा0 हरिदत्त द्विवेदी व भारत स्वाभीमान ट्रस्ट के योग गुरु आदि लोगों ने प्रतिभाग किया। अर्चना द्विवेदी ने आये लोगों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर स्वेता दुबे, प्रीती तिवारी, सुमन चौहान, बिन्दु, मीरा सक्सेना, सुमन चौहान, अंजली यादव, इंदू, प्रीती गुप्ता, सुनीता, उपाध्याय, दीप्ती द्विवेदी, शशिकला, सुक्षमा पाण्डेय, रागिनी, अंजू, दीपांशी, अर्चना मिश्रा, हेमलता, अनामिका, सुधांशू दत्त द्विवेदी आदि महिलायें मौजूद रही।