समृद्धि न्यूज
समृद्धि न्यूज । जानकारी के अनुसार थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत जीरैगौर के मजरा नगु नगला निवासी अनुज रेलवे विभाग कर्मचारी , सचिन राजपूत ने तीन हरे भरे फल रहित पेड़ो की बिक्री कर दी थी बताते चलें कि बीते दिनों 4 जुलाई को पेड़ो का कटान शूरु होने से पहले स्थानीय लोगों ने वन विभाग को अवगत कराया था तब पेड़ो का कटान नही हुआ था मौके पर वन विभाग की टीम ने जाकर चेतावनी थी वन विभाग टीम की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए पुनः पेड़ बेच दिए चालक लकड़ी ठेकेदार ने सुबह 4 से 5 बजे के बीच पेड़ो का कटान करवाया ।