कार्यक्रम स्थल पर जगह पड़ गयी कम
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डा0 नवल किशोर शाक्य के समर्थन में विशाल जनसभा को सम्बोधित करने आये पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की एक झलक देखने के लिए कार्यकर्ता ललाइत दिखायी दिये। अखिलेश यादव के आने से कुछ समय पहले की स्थिति की जानकारी होने पर विपक्ष के लोग खुश दिखायी दिये। जैसे ही हेलीकॉप्टर दिखायी दिया वैसे ही कार्यकर्ता जनसभा की ओर अपने नेता को देखने के लिए भाग खड़े हुए। भीड़ इतनी की कार्यक्रम स्थल पर जगह कम पड़ गयी। अपने नेता की एक झलक पाने के लिए चिलचिलाती धूप की परवाह न करते हुए लोग पेड़ों पर और छतों पर चढ़ गये, जब उन्हें कोई जगह नहीं मिली तो टेंट व गाडिय़ों की छतों पर खड़े होकर पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का भाषण सुना। यह कार्यकर्ताओं में देखने को नहीं मिला। पार्टी के मुखिया भी कार्यकर्ताओं का जोश देखकर जोशीले हो गये और बोले विपक्ष को पता लग गया है कि जनता परिवर्तन करने जा रही है।