फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय जनता पार्टी नगर पश्चिम द्वारा गांव चलो अभियान की कार्यशाला जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई। मुख्य वक्ता जिला महामंत्री डीएस राठौर व विधानसभा संयोजक आदित्य मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी चार फरवरी से भाजपा द्वारा चलाये जाने वाले गांव चलो अभियान में गांव/बूथ के संयोजक व प्रवासियों की टीम बूथ पर जाकर मतदाता सूची का निरीक्षण, सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों, पुराने व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से संपर्क स्थापित कर लोगों को सरकार के प्रति जागरूक करेंगे। दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहस्योजक अभिषेक त्रिवेदी ने बताया कि बूथ पर प्रवास के क्रम में वहां निवास करने वाले सामाजिक एवं राजनीतिक लोगों से राष्ट्रवादी विचारों वाले दल से भारतीय जनता पार्टी से जुडऩे का आह्वान भी करेंगे। नगर अध्यक्ष विकास पाण्डेय ने सभी कार्यकताओ से मन की बात सहित सभी कार्यक्रमों को नमो पर डालने व हर बैठक में शक्ति केन्द्र के प्रभारी को भी उपस्थित रहने का आग्रह किया। इस अवसर पर पियूष त्रिपाठी, स्वेता दुबे, अनिल श्रीवास्तव, रामकिशन दीक्षित, वीर बहादुर पाल, प्रमोद मिश्रा, राकेश बाथम, विशाल दुबे, हरगोविंद सैनी, बिल्लू सक्सेना आदि लोग उपस्थित रहे।