राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आयोजित की गई कार्यशाला

अमिताभ श्रीवास्तव।

समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप प्रमुख सचिव परिवहन एवं परिवहन आयुक्त के निर्देशों के क्रम में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत गुरुवार को परिवहन विभाग अयोध्या संभाग द्वारा कार्यशाला आयोजित की गई।इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता रामकृष्ण गोस्वामी,संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन सुश्री ॠतु सिंह,अशोक पाठक व भरत चरित्र निर्माण संस्था के गौरव जी मौजूद रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर हुआ जिसके बाद संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन सुश्री सिंह द्वारा उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया।स्वागत के बाद सुश्री सिंह ने मिशन कर्मयोगी के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें भारतीय सिविल सेवकों कर्मचारियों में कौशल विकास कर उन्हें रचनात्मक,कल्पनाशील, प्रगतिशील,सक्षम,व्यवसायिक और तकनीकी योग्यता से परिपूर्ण बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है जिससे लोग अपने कर्तव्यों का पालन करें ताकि देश को सुरक्षित और सुदृढ़ बनाया जा सके।उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग ऑनलाइन सेवाओं के माध्यम से परिवहन मंत्री के नेतृत्व में जनता को सीधे सुविधा प्रदान कर रहा है जिसमें उत्कृष्टता और पारदर्शिता परिलक्षित होती है जिससे सभी जनमानस, ट्रांसपोर्टरों,चालकों और विभिन्न वर्गों के लोगों का आचरण और व्यवहार उत्कृष्ट बना रहे जिससे वह देश के निर्माण में अपना योगदान पूरी क्षमता से कर सके।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त सड़क सुरक्षा के चतुर्थ ई-ए एजुकेशन,एनफोर्समेंट, इंजीनियरिंग और इमरजेंसी पर स्टेकहोल्डर विभागों द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रयास,ब्लैक स्पॉट सुधारीकरण कार्यवाही, प्रवर्तन कार्यवाही,गुड सेमेरिटन ला तथा गोल्डन आवर आदि पर प्रकाश डाला और कर्म योग के माध्यम से सड़क दुर्घटना में कमी लाने की अपील की।मुख्य वक्ता आचार्य गोस्वामी ने गीता आदि का संदर्भ देते हुए कर्मयोगी बनने के लिए चार मूल मंत्र जिसमें गीता ज्ञान,सड़क सुरक्षा, मानव रक्षा विश्व रक्षा देते हुए उत्तर प्रदेश में दुर्घटनाओं की संख्या को कम करने पर बल दिया।उन्होंने बताया कि मन और विवेक को काबू में रखकर वाहन चलाना चाहिए तथा क्रोध व नींद की दशा में वाहन का संचालन नहीं किया जाना चाहिए।श्री पाठक ने कहा कि प्रेरणा से नियमों का पालन करना चाहिए न कि सिर्फ चालान के भय से। परिवहन व पुलिस विभाग की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गंभीर है परंतु जन सहयोग के साथ ही सड़क सुरक्षा और मिशन कर्मयोगी सफल हो सकता है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्वजीत प्रताप सिंह संभागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन),डॉ आर.पी सिंह सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन), प्रवीण कुमार सिंह सहायक संभागीय अधिकारी(प्रवर्तन),प्रेम सिंह संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक)जिला विद्यालय निरीक्षक,लोक निर्माण विभाग और यातायात विभाग के अधिकारी तथा गुरु नानक स्कूल के प्रधानाचार्य स्टेक होल्डर,डीलर तथा स्कूली छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *